Wednesday, 2 March 2016
क्यूपिड
सुनो, ये जो तुम प्रेम का
देवता बन कर
सबको प्यार बॉंटते फिरते हो ,
सबका ख़ालीपन भरते हो ,
क्या मिलता है तुम्हें ??
सन्तुष्टि !!
फिर क्यूँ इतने बेचैन हो तुम ?
सच-सच
बताना
भीतर
से कितने रीते हो तुम ?
तुम
सबके हो ....
कोई
तुम्हारा है क्या ?
प्रेम की धुन में ...
तुमने
सोचा ही नहीं ...
कि
प्रेम बॉंटते-बॉंटते
ख़ुद
ही बँटजाओगे तुम !
और
तुम्हारे पास
ऐसा
कुछ भी नहीं बचेगा
जिसे
तुम अपना कह सको !!
लोग तुम्हारे पास आते हैं
संवेदना
के पुष्प चढ़ाते हैं
तुमसे
प्रेम का अनुदान लेते हैं
और
ह्रदय में नई स्फ़ूर्ति भर
चलदेते
हैं अपने साथी के पास !
तुम
फिर जहॉं के तहॉं ...
अकेले, घनघोर अकेले रह जाते हो
!!
क्यूँ बनना चाहा तुमने देवता ?
अगर
इन्सान ही वने रहते
तो
क्या पता ..
किसी
एक के हो जाते
किसी
एक को पा जाते
एक
हो जाते !!!
15.2.2016
1.50pm
विचार - धारा
मेरी विचारधारा उसकी विचारधारा से
मेल
नहीं खाती....
इस
लिये -
उसने मुझे स्वयं से काट कर अलग कर दिया,
क्योंकि -
उसके साथ उसकी दुनिया है !
जिसके प्रति -
वो जवाबदेह है !
उसकी विचारधारा मेरी विचारधारा से
मेल
नहीं खाती....
किन्तु
मैं उसे स्वयं से काट कर अलग नहीं कर सकी
क्योंकि
मेरी
दुनिया " वो " है
मैं
किसी के प्रति जवाबदेह नहीं !!!
4.11.2015
4.40pm
थोड़ी देर
बात जाने किस मोड़ पर पहुँच गई थी
कि बात करते-करते ...
अचानक वो चुप हो गया !
फिर कहा -
थोड़ी देर में कॉल करता हूँ ।
मैं फ़ोन का रिसीवर हाथ में लिए
देखती
रही झिलमिलाते हुए तारों को
और
...
उलझाए
रही अपनेआप को
इधर-उधर
की बातों में...
धीरे-धीरे
...
"थोड़ी
देर" सरकते-सरकते
"बहुत
देर" में बदल गई !
झपकी आई ही थी
कि
फ़ोन घनघना उठा..
मैंने
सकपका कर कहा
ह..हलौ
उसने
कहा -
सौरी...
ऑंख लग गई थी..औफ़िस में हूँ
थोड़ी
देर में कॉल करता हूँ।
सोच रही हूँ ..
ऑंख
खोल दूँ !!
या
...
बंद
ही रहने दूँ !!!!
22.1.2016
11.15am
सीधी बात
लिख चुके हो तुम
वो सब - जो तुम्हें लिखना था
मेरे भाग्य में !
लिख रही हूँ मैं
वो सब - जो मुझे लिखना है
अपने कर्म से !
मिटा दिया है मैंने वो सब -
जो
लिखा था तुमने !
लिख
रही हूँ मैं वो सब -
जो
लिखना है मुझे!
कैसे मिटाओगे तुम वो सब -
जो
अभी लिखा ही नहीं ?
कैसे
मिटाओगे तुम वो सब -
जो
अभी हुआ ही नहीं ?
सुनो ! ऐसा करना ...
मैँ
लिखती रहूँगी तब तक -
जब
तक मैं हूँ!
तुम
मिटाते रहना तब तक -
जब
तक मैं हूँ !!!!
12.8.20015
6.38 pm
Subscribe to:
Posts (Atom)