Showing posts with label KAVITA20.12.2008 7.30 to 9.30pm. Show all posts
Showing posts with label KAVITA20.12.2008 7.30 to 9.30pm. Show all posts

Tuesday 22 December 2009

DHARM

धर्म 


दाढ़ी और टोपी ,टीका और चोटी 
देख कर -----
मुझमें छुपी नन्ही-सी बच्ची 
डर जाती है !
और मेरा वयस्क मन --
कसैला हो जाता है !
'अज़ान' और 'आरती' की आवाजें 
बम-विस्फ़ोटों और गोलियों की धाँय-धाँय  से 
लिपट कर ,कुछ ऐसे गरजती हैं  
जैसे चन्दन से लिपटा विषैला नाग 
फन उठाए फुफकार रहा हो !!

बचपन में माँ अक्सर कहतीं थीं -
"बिटिया! सदा धर्म का पालन करना,
अपना धर्म कभी मत छोड़ना"
तब समझ ही नहीं पाती थी 
कि वास्तव में ये "धर्म" है क्या ?

आज भी नहीं समझ पाई हूँ !
हाँ इतना ज़रूर जान गई हूँ 
कि "अधर्म"के जन्म का आधार है 
"धर्म"!!!!
तुम्हारा -मेरा ,इसका-उसका 
हम सबका "धर्म"!!

"धर्म" से "अधर्म" तक की यात्रा तो हो चुकी 
आओ !अब एक नई शुरुआत करें 
"अधर्म" के माध्यम से ---
'धर्म" के सही अर्थ को ग्रहण करें 
और ज़ख़्मी इंसानियत के 
रिसते हुए घावों पर 
स्नेह का फाहा धरें !!!

दीप्ति मिश्र