Thursday, 19 July 2012
Saturday, 14 July 2012
Monday, 28 May 2012
कहॉं दर्द है कुछ ख़बर
कहाँ दर्द है कुछ ख़बर ही नहीं है
कि अब दर्द का कुछ असर ही नहीं है
मेरे घर में मेरी बसर ही नहीं है
जिसे घर कहूँ ये वो घर ही नहीं है
मैं किस आस्ताँ पर करूँ जा के सजदा
झुके जिसपे सर ऐसा दर ही नहीं है
भरोसा है उसके ही वादे पे मुझको
मुकरने में जिसके कसर ही नहीं है
ये किस मोड़ पर आ गई ज़िन्दगानी
कहानी में ज़ेरो -ज़बर ही नहीं है
दीप्ति मिश्र
Thursday, 17 May 2012
अपूर्ण
अपूर्ण
हे सर्वज्ञाता ,सर्वव्यापी ,सार्वभौम !
क्या सच में तुम सम्पूर्ण हो ?
"हाँ "कहते हो तो सुनों -
सकल ब्रम्हांड में
यदि कोई सर्वाधिक अपूर्ण है
तो वो "तुम" हो !!
होकर भी नहीं हो तुम !!!
बहुत कुछ शेष है अभी ,
बहुत कुछ है जो घटित होना है !
उसके बाद ही तुम्हें सम्पूर्ण होना है!
हे परमात्मा !
मुझ आत्मा को
विलीन होना है अभी तुममें!
मेरा स्थान रिक्त है अभी तुम्हारे भीतर
फिर तुम सम्पूर्ण कैसे हुए ?
तुममें समाकर "मैं"
शायद पूर्ण हो जाऊं !
किन्तु "तुम" ?
"तुम" तो तब भी अपूर्ण ही रहोगे
क्योंकि -
मुझ जैसी -
जानें कितनी आत्माओं की रिक्तता से
भरे हुए हो "तुम" !
जाने कब पूर्ण रूप से भरेगा
तुम्हारा ये रीतापन -
ये खालीपन !!
जाने कब ?
जाने कब ?
दीप्ती मिश्र
Tuesday, 15 May 2012
लम्स
अजीब रिश्ता है
उसके और मेरे बीच !
मेरे लिए वो -
एक महकता हुआ हवा का झोंका है !
और
उसके लिए मैं-
एक खूबसूरत वुजूद !
वो जब चाहे आता है
और समेट लेता है-
मेरा पूरा का पूरा वुजूद अपने में...!
जिस्म से लेकर रूह तक
महक उठती हूँ मैं !
महसूस करती हूँ रग-रग में
उसकी एक-एक छुअन !
थाम लेना चाहती हूँ उसे
हमेशा-हमेशा के लिए !
लेकिन
ऐसा नहीं होता ,कभी नहीं होता !
चला जाता है वो ,जब जाना होता है उसे !
फिर भी
मुझे उसी का इंतज़ार रहता है !
सिर्फ़ उसका इतजार !!
वो अपनी मर्ज़ी का मालिक है
और
मैं अपनें मन की गुलाम !!
उसके हिस्से में-
"आती हूँ पूरी की पूरी मैं"
और
मेरे हिस्से में आता है -
"चंद लम्हों के लम्स का अहसास" !!!
दीप्ती मिश्र
Monday, 14 May 2012
प्यास
सच है - प्यासी हूँ मैं
बेहद प्यासी !
मगर
तुमसे किसनें कहा -
कि तुम मेरी प्यास बुझाओ ?
मझसे कही ज़्यादा रीते ,
कहीं ज़्यादा खाली हो तुम !
और तुम्हे अहसास तक नहीं !!
भरना चाहते हो तुम -
अपना खालीपन
मेरी प्यास बुझानें के नाम पर !!
ताज्जुब है !
मुकम्मल बनाना चाहता है मुझे
एक -
"आधा-अधूरा इंसान "!!
दीप्ती मिश्र
Friday, 11 May 2012
रिश्ता
एक थी सत्री
और
एक था पुरुष
दोनों में कोई रिश्ता न था .
फिर भी दोनों एक साथ रहते थे .
बेइंतिहा प्यार करते थे एक-दूसरे को ,
तन-मन-धन से !
दोनों में नहीं निभी ,
अलग हो गए दोनों !
किसी नें सत्री से पुछा -
वो पुरुष तुम्हारा कों था ?
सत्री नें कहा -
प्रेमी जो पति नहीं बन सका !
किसी ने पुरुष से पूछा -
वो सत्री तुम्हारी कों थी ?
उत्तर मिला -
"रखैल"!!!
दीप्ती मिश्र
Subscribe to:
Posts (Atom)