Showing posts with label कविता. Show all posts
Showing posts with label कविता. Show all posts

Thursday 1 May 2014

प्यास

प्यास


सच है
प्यासी हूँ मैं
बेहद प्यासी
मगर तुमसे किसने कहा, कि
तुम मेरी प्यास बुझाओ ?
मुझसे कहीं ज़्यादा रीते,
कहीं ज़्यादा ख़ाली हो तुम .
और...
तुम्हें अहसास तक नहीं
कि -  
भरना चाहते हो तुम अपना खालीपन
मेरी प्यास बुझाने के नाम पर .
ताज्जुब है !
मुक्कमल बनाना चाहता है मुझे
एक-

आधा-अधूरा इन्सान !! 

दीप्ति मिश्र 
17.2.2004

गन्तव्य

गन्तव्य



शांत, शीत, श्वेत, सघन
शिखर पर स्थित थी वह .
निर्विकार ! निर्विचार !
जाने किसने उसे बता दिया
तुम्हारे जीवन का सार है – “सागर

शांत चित्त उद्वेलित हुआ
विचार और विकार की ऊष्मा पा
पिघलने लगी बर्फ़ की चट्टान.
जन्मी एक आस
उपजा एक विश्वास
ज्ञात हुआ एक लक्ष्य
सागर ! सागर ! सागर !
उसे सागर तक जाना था
सागर को पाना था
सागर हो जाना था .

बहुत रोका गया, टोका गया
बताया गया उसे कि
शिखर से धरा और
धरा से अतल गहराइयों तक
झुकते चले जाने की यात्रा
बहुत जटिल, बहुत दुरूह
और बहुत पीड़ादायक है.
किन्तु उसे तो
लौ लगी थी अपने सागरकी 
उसका लक्ष्य था सागर
उसका गन्तव्य था सागर
उसका सत्य था सागर
उसका सर्वस्व था सागर.

बस फिर क्या था
शक्ति, विश्वास और आस्था बटोर 
बह चली वह
हरहराती, मदमाती
लहराती, बलखाती
हरयाली बिखेरती,
प्यासों की प्यास बुझाती,
तप्तों का ताप मिटाती
बहती जाती निर्बाध गति से
नन्ही सी जालधार
सागर को पाने
बिना ये जाने
कि सागर कहाँ है ?

राह में मिला उसे जल-प्रपात
धारा ने पूछा
क्या तुम सागर हो ?
उत्तर मिला
नहीं मैं सागर नहीं हूँ ,
सागर होना चाहता हूँ .
सुना है बहुत दुरूह है सागर होना
भय लगता है मुझे
कि सागर तक पहुँचने से पहले ही
कहीं मैं सूख न जाऊँ.
इसी लिए यात्रा आरम्भ नहीं कर पाता
और जहाँ का तहाँ खड़ा हूँ.
क्या तुम मेरी मदद करोगी ?
निर्भय, निर्भीक और हठी जलधार ने
पल भर कुछ सोचा फिर कहा
चलो मेरे साथ .
कुछ क्षण पश्चात्
जल-प्रपात कहीं नहीं था
नन्ही सी जलधार विस्तृत हो
नदीबन चुकी थी !
अबाध गति से बढ़ रही थी वह
सागर को पाने
बिना ये जाने
कि सागर कहाँ है ?

कभी भी, कहीं भी, किसी भी
मोड़ पर मुड़ जाती थी वह
यह सोच कर कि
शायद सागर यहाँ हो !
हर मोड़, हर गाम, हर ठौर
उसे मिला
एक और जल
एक और धारा
एक और झरना
एक और नद
एक और त्वरा
एक और उद्वेग
एक और उफान
सब के सब सागर की खोज में थे .
एक-एक कर
समाहित होते गए सब उसमें
और बढ़ता चला गया
नन्ही सी नदी का विस्तार !

बहते-बहते रुक गई है वह,
थम गई है वह ,
नहीं थकी नहीं है वह
किन्तु जहाँ पहुँच गई है
उके आगे कुछ शेष नहीं है.
अपने चारों ओर बह-बह कर
लौटना पड़ता है उसे
बार-बार स्वयं में !
बहत गहरी, बहुत विस्तृत, बहुत स्थिर
कितु बहुत बेचैन है वह
बार-बार पूछती है
सागर कहाँ है ?
सागर कहाँ है
कहाँ है सागर ?
कोई उसे बता क्यों नहीं देता
वह सागर हो गई है
वह सागर हो गई है !!

दीप्ति मिश्र 
15.4.2002

Wednesday 5 September 2012

माँ


                        माँ


बच्चों को लाड़-प्यार से पाल-पोस कर
बड़ा तो कर दिया उसने लेकिन
खुद वहीं अटक कर रह गई !!

आज भी बच्चों के साथ बच्चा बन कर
खेलने को ललक उठती है !!

झूठ-मूठ में रूठ जाती है
कि बच्चे मनाएंगे !

झूठ-मूठ में रोने लगती है
कि बच्चे चुपाएंगे !

झूठ-मूठ में डर जाती है
कि बच्चे सीने से लिपटाएंगे

लकिन बच्चे...
न मनाते हैं
न चुपाते हैं
 ना ही सीने से लिपटाते हैं 

वो अब समझदार हो गए हैं जानते हैं
 कि ये माँ का खेल है
सब झूठ-मूठ है !

बस माँ ही नहीं जानती
कि सब झूठ-मूठ है
झूठ–मूठ !!  

दीप्ति मिश्र  
5.9.2012

Tuesday 23 February 2010

विश्राम

  

मेरी रीढ़ की हड्डी ने 
ऐलान कर दिया है --
 तुम्हारे पत्थर दिल का बोझ 
अब और नहीं उठा सकती !

दिमाग़ ने थक कर -
काम करने से इन्कार कर दिया है !

इस चलती-फिरती ज़िन्दा मशीन का 
एक-एक कलपुर्ज़ा मेरी ज़्यादतियों से 
 चरमरा कर बग़ावत पर उतर आया है !

 स्वार्थ कहता है -
इस जर्जर पिंजर को त्याग दो !

कर्तव्य कहता है रुको -
पहले मुझे पूरा करो !
  
शायद वक़्त आ गया है 
कि मैं अपनी इच्छा-शक्ति को भी  
विश्राम  दूँ और साक्षी भाव से देखूँ

ये "मैं" कर्तव्यपरायण है  
या स्वार्थी !!!

दीप्ति मिश्र