Wednesday 23 December 2009

कब से अपनी खोज में हूँ


कब  से  अपनी खोज  में  हूँ  मुब्तला मैं
कोई   बतलाए   कहाँ   हूँ   गुमशुदा   मैं

देखती हूँ   जब  भी  आईने  में ख़ुद  को
सोचती    हूँ   कौन   हूँ   नाआशना   मैं

ये    नहीं   वो   भी   नहीं   कोई   नहीं   ना
ना-नहीं का मुस्तकिल इक  सिलसिला मैं 

कितने   टुकड़ों   में  अकेली  जी  रही  हूँ
मैं ही मंज़िल , मैं ही रस्ता , फ़ासला   मैं

वक़्त   के  काग़ज़ पे ख़ुद को लिख रही हूँ
शायराना    ज़िन्दगी   का   फ़लसफ़ा   मैं

दीप्ति मिश्र  

Tuesday 22 December 2009

DHARM

धर्म 


दाढ़ी और टोपी ,टीका और चोटी 
देख कर -----
मुझमें छुपी नन्ही-सी बच्ची 
डर जाती है !
और मेरा वयस्क मन --
कसैला हो जाता है !
'अज़ान' और 'आरती' की आवाजें 
बम-विस्फ़ोटों और गोलियों की धाँय-धाँय  से 
लिपट कर ,कुछ ऐसे गरजती हैं  
जैसे चन्दन से लिपटा विषैला नाग 
फन उठाए फुफकार रहा हो !!

बचपन में माँ अक्सर कहतीं थीं -
"बिटिया! सदा धर्म का पालन करना,
अपना धर्म कभी मत छोड़ना"
तब समझ ही नहीं पाती थी 
कि वास्तव में ये "धर्म" है क्या ?

आज भी नहीं समझ पाई हूँ !
हाँ इतना ज़रूर जान गई हूँ 
कि "अधर्म"के जन्म का आधार है 
"धर्म"!!!!
तुम्हारा -मेरा ,इसका-उसका 
हम सबका "धर्म"!!

"धर्म" से "अधर्म" तक की यात्रा तो हो चुकी 
आओ !अब एक नई शुरुआत करें 
"अधर्म" के माध्यम से ---
'धर्म" के सही अर्थ को ग्रहण करें 
और ज़ख़्मी इंसानियत के 
रिसते हुए घावों पर 
स्नेह का फाहा धरें !!!

दीप्ति मिश्र 

Monday 21 December 2009

TUMHE KISNE

ग़ज़ल 


तम्हें   किसने   कहा  था , तुम  मुझे  चाहो  बताओ  तो 
जो दम भरते हो चाहत का ,तो फिर उसको निभाओ तो 

दिए  जाते  हो  ये  धमकी ,गया  तो  फिर  न  आऊँगा  
कहाँ   से   आओगे  पहले  मेरी  दुनिया  से   जाओ  तो

मेरी  चाहत भी है  तुमको और अपना घर भी प्यारा है 
निपट लूँगी मैं हर ग़म से , तुम अपना घर बचाओ तो 

तुम्हारे   सच    की   सच्चाई   पे   मैं   क़ुर्बान  हो  जाऊँ
पर अपना सच बयां  करने की तुम हिम्मत जुटाओ तो 

फ़क़त   इन   बद्दुआओं    से  , बुरा   मेरा  कहाँ  होगा 
मुझे   बर्बाद   करने    का   ज़रा   बीड़ा   उठाओ   तो 

दीप्ति मिश्र   

सोचती हूँ कि मैं



सोचती  हूँ  कि   मैं   सोचना  छोड़   दूँ 
या तो  फिर  सोच की  सब  हदें तोड़ दूँ 

जिस  तरफ़  एक  तूफ़ान  उठने  को  है 
उस तरफ़ अपनी कश्ती का रुख़ मोड़ दूँ 

गर मुहब्बत न  रिश्तों  की  मोहताज  हो 
सारे    रिश्ते    यहीं - के - यहीं   तोड़   दूँ

टूट  कर  चाहने  का   मैं  क्या  दूँ  सिला 
तुम   मुझे  तोड़  दो,   मैं   तुम्हे  जोड़  दूँ

मुझ से आजिज़ हैं सब ,ख़ुद से आजिज़ हूँ मैं 
क्या    करूँ   ख़ुद  को  मैं  अब  कहाँ  छोड़  दूँ

दीप्ति मिश्र 

JISSE TUMNE KHUD KO DEKHA

ग़ज़ल

जिससे तुमने ख़ुद  को देखा ,हम वो  एक  नज़रिया  थे 
हम से ही अब क़तरा हो तुम ,हम से ही तुम  दरिया  थे 

सारा  - का - सारा  खारापन    हमने  तुम से   पाया   है 
तुमसे  मिलने से पहले तो , हम एक मीठा दरिया  थे 

मखमल की ख्वहिश थी तुमको ,साथ भला कैसे निभता
हम   तो  संत  कबीरा  की  झीनी  सी  एक  चदरिया  थे 

अब समझे ,क्यों हर चमकीले रंग से मन  हट जाता  था 
बात असल में  ये  थी ,  हम  ही  सीरत  से  केसरिया  थे

जोग  लिया  फिर  ज़हर पीया , मीरा सचमुच दीवानी थी 
तुम  अपनी  पत्नी, गोपी  और   राधा  के   सांवरिया   थे 

दीप्ति मिश्र 

WO EK DARD JO

ग़ज़ल 


वो एक दर्द जो मेरा  भी  है , तुम्हारा  भी
वही  सज़ा  है  मगर  है  वही  सहारा  भी

तेरे  बग़ैर  कोई  पल   गुज़र  नहीं   पाता
तेरे  बग़ैर  ही  इक  उम्र   को  गुज़ारा  भी 

तुम्हारे   साथ   कभी   जिसने  बेवफ़ाई  की
किसी तरह न हुआ फिर वो दिल हमारा भी

तेरे  सिवा  न  कोई    मुझसे  जीत पाया था 
तुझी  से  मात   मिली  है  मुझे  दुबारा   भी 

अभी - अभी  तो जली हूँ , अभी न  छेड़ मुझे 
अभी  तो   राख   में  होगा  कोई   शरारा  भी

दीप्ति मिश्र

Sunday 20 December 2009

SOCH

सोच

तुम्हारी 'सोच' पर
न तो मेरा अख्तियार था न हक़ !
फिर क्यों तुमने उम्मीद जगा दी
कि तुम भी मेरी तरह सोचोगे  ?

तुमने जताया था,
तुमने बताया था,
तुमने दिखाया था
कि तुम औरों से अलग हो
ठीक मेरी तरह  !!

जानती थी मैं
कि सब छलावा है ! दिखावा है !
मगर फिर भी यक़ीन कर बैठी !
जानते हो क्यों ?
क्यों कि तुम्हारे जुनून की कशिश
मुझे भा गई थी !!

धीरे-धीरे हम क़रीब आते गए
इतने क़रीब कि न चाहते हुए भी
मुझे वो सब नज़र आने लगा
जिसे तुमने बड़े क़रीने से
खुद से भी छुपा रक्खा था !

मैं कब तक आँखें बंद रखती ?
मैनें आँखें खोल दीं ---
और तुम रू-ब-रू हो गए
अपनी हक़ीक़त से !!

मैंने कुछ नहीं जताया
मैंने  कुछ नहीं बताया
मैंने  कुछ नहीं दिखाया

फिर किसलिए -
आज मेरे अख्तियार में है
तुम्हारी 'सोच'
और मुठ्ठी  में है
तुम्हारा पूरा का पूरा
'वुजूद' !!!

दीप्ति मिश्र